पेट्स के लिए कितने जरूरी हैं सप्लीमेंट्स?

अगर घर में कुत्ते पलें हो तो अपने खाने-पीने के साथ-साथ हमें उनके भी खाने का विशेष ध्यान रखना चाहिए।  

यदि बिना सोचे समझे हम उन्हें कुछ भी खिला देते हैं तो उन्हें एलर्जी या रिएक्शन हो सकता है 

इसलिए हमें उन्हें वही खाना देना चाहिए जो उनके लिए पूरी तरह से हेल्दी हो। आजकल बाजार में कई Dog Food उपलब्ध है। 

अगर आप सोच रहे हैं कि इनमें से कौन सा डॉग फूड बेस्ट है तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है 

क्योंकि हम आपके लिए 5 ऐसे Dog Foods की लिस्ट लेकर आएंगे जो 

इन्हें खाने से कुत्तों की मांसपेशियां ,हड्डियां और दांत मजबूत होते हैं। साथ ही उनकी स्किन भी अच्छी रहती है।  

IAMS Proactive Health Smart Puppy Small & Medium Breed Dogs

इस डॉग फूड में कैल्शियम और फॉस्फोरस है जिससे हड्डियां मजबूत रहती है। साथ ही इसमें विटामिन इ है।  

PURINA SUPERCOAT Adult Dry Dog Food

ये नॉन वेजीटेरियन डॉग फूड है। इस प्रोटीन रिच डाइट से आपके कुत्ते ओवरऑल हेल्थ काफा अच्छी रहेगी।  

जानिए एड्स कैसे होता है?