Apple Juice Or Orange Juice Which is More Healthier: एप्पल जूस या ऑरेंज जूस दोनों में से कौन सा है अधिक  हेल्दी

Apple Juice Or Orange Juice Which is More Healthier: अगर आप एप्पल जूस या ऑरेंज जूस में से किसी एक को अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहते हैं तो आपको इनके फायदों व नुकसान के बारे में भी जान लेना चाहिए

यूं तो फलों को ऐसे ही खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन जिन लोगों के लिए फलों को पूरा खा पाना संभव नहीं होता, उनके लिए घर पर बनाया हुआ फलों का रस पीना भी एक अच्छा आईडिया है। इस जूस से आपको फाइबर तो नहीं मिल पाता, लेकिन आपकी बॉडी को अन्य न्यूट्रिएंट्स बेहद आसानी से मिल जाते हैं। आप किसी भी तरह के फल का बतौर जूस सेवन कर सकते हैं। हालांकि, अगर बेहद पॉपुलर फ्रूट जूस की बात हो तो उसमें एप्पल व ऑरेंज जूस का नाम लिया जाता है।

यह दोनों ही फल सेहत के लिए बेहद लाभकारी माने गए हैं और इसलिए अगर इन फलों के रस का सेवन किया जाए, तो यकीनन आपको विशेष लाभ प्राप्त होते हैं। हालांकि, कई बार लोग इन बात को लेकर असमंजस में रहते हैं कि उन्हें इन दोनों में से किस फल के रस का सेवन करना चाहिए।

ऐसे में आपको किसी भी फ्रूट जूस को डाइट में शामिल करने से पहले उनके फायदों व लिमिटेशन के बारे में भी जान लेना चाहिए। ताकि आपके लिए अपने लिए एक बेहतर जूस चुनने में आसानी हो। तो चलिए आज इस लेख में आपको इन दोनों फ्रूट जूसेस के फायदों व नुकसान के बारे में बता रही हैं-

ऑरेंज जूस के लाभ

 

संतरा खाना हर किसी को बेहद पसंद होता है और उसका जूस भी बेहद ही लाभकारी होता है। संतरे के जूस मेंविटामिन सी, पोटैशियम, विटामिन बी फोलेट और थायमिन के साथ उच्च मात्रा में होता है। जहां, विटामिन सी घावों को भरने में मदद करता है और मसूड़ों के बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।

वहीं, पोटेशियम हड्डियों के नुकसान को रोकने में मदद करता है, रक्तचाप को नियंत्रित करता है और हृदय रोग और स्ट्रोक से बचाता है। इतना ही नहीं सेब की तरह संतरे भी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं-जैसे कैरोटेनॉयड्स, फ्लेवोनोइड्स और एस्कॉर्बिक एसिड।

एप्पल जूस के लाभ

एप्पल जूस मैंगनीज और बोरॉन जैसे खनिजों का एक उत्कृष्ट स्रोत हैं। इसके अलावा, सेब में महत्वपूर्ण फाइटोन्यूट्रिएंट्स, एंटीऑक्सिडेंट, पेक्टिन और फेनोलिक आदि यौगिक पाए जाते हैं। इतना ही नहीं, एप्पल जूस के सेवन से हृदय रोग, अस्थमा, हृदय रोग के जोखिम और उच्च रक्तचाप जैसी कई के जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा, एप्पल जूस में कई तरह के विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं।

ऑरेंज जूस है अधिक हेल्दी

यूं तो दोनों ही जूस सेहत के लिए लाभकारी होते हैं और उनका कैलोरी काउंट भी लगभग समान ही होता है। लेकिन अगर विटामिन्स व मिनरल्स की बात हो तो इस लिहाज से ऑरेंज जूस सेहत के लिए अधिक बेहतर माना जाता है। ऑरेंज जूस में एप्पल जूस की तुलना में विटामिन सी और विटामिन ए की मात्रा अधिक होती है।

इसके अलावा, इसमें पोटेशियम, प्रोटीन, फोलेट, थायमिन और विटामिन बी 6 आदि की मात्रा भी अच्छी होती है। अगर आप इसमें पल्प एड कर देते हैं तो यह फाइबर रिच ड्रिंक बन जाता है और आपके लिए बेहद अधिक हेल्दी बन जाता है।

Also Read –

Health Benefits of Papaya:पपीता के फल में पाए जाने वाले कुछ ऐसे रोचक तथ्य जिनके बारे में आप नहीं जानते हैं?

Recent Posts