Current Affairs in Hindi – 10 August 2020

Current Affairs in Hindi

  • भारत में पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र कहां खोला गया है  –भारत का पहला हिम तेंदुआ  संरक्षण केंद्र उत्तराखंड उत्तरकाशी में खोला जाएगा। तथा भारत का पहला लाइक की पार्क भी उत्तराखंड में ही खोला जाएगा।

  • किस देश ने तुर्की की सांसद को अपना प्रतिष्ठित पुरस्कार देने की घोषणा किया है – पाकिस्तान को अपना समर्थन देते हुए कपाकिस्तान ने तुर्की के सांसद अली साहिन को तुर्की और पाकिस्तान के बीच मित्रता को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान का प्रतिष्ठित पुरस्कार सितार – ए – कायदे – आजम देने का ऐलान किया है। पिछले दिनों ही तुर्की के वर्तमान राष्ट्रपति तय्यीप एड्रोगण (Tayyip Erdogan) के द्वारा कश्मीर मुद्दे पर हा था की कश्मीर से धारा 370 हटाया जाना कश्मीरी लोगों के स्वतंत्रता पर हमला के समान है।

  • किस संगठन ने साइबर हमलों के कारण रूस, चीन और उत्तर कोरिया के संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।- यूरोपीय यूनियन ने साइबर हमलों के कारण रूस, चीन और उत्तर कोरिया के संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि रूस, चीन और उत्तर कोरिया में कुछ ऐसे संगठन है जो की अक्सर एक-दूसरे पर साइबर हमले करते रहते हैं।

  • ‘फ्यूचर ब्रांड सुचंकाक 2020’ में कौन शीर्ष पर रहा है।- हाल ही में जारी की गई फ्यूचर ब्रांड सूचकांक में एप्पल कंपनी को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। वही रिलायंस कंपनी को इस सूची में दूसरा और सैमसंग कंपनी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

  • बीसीसीआई ने किस कंपनी के साथ स्पॉन्सरशिप का सौदा स्थगित किया है। – भारत और चीन के बीच बढ़ रहे सीमा विवाद के कारण भारत के द्वारा लगातार चीन पर आर्थिक हमले किए जा रहे हैं जिस को मध्य नजर रखते हुए बीसीसीआई ने विवो कंपनी के साथ स्पॉन्सरशिप का सौदा स्थगित कर दिया है।ऐसा माना जा रहा है कि वीवो के स्थान पर अब पतंजलि बीसीसीआई के साथ स्पॉन्सरशिप करेगी। लेकिन यह अभी तय नहीं हुआ है।

  • विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है।- 9 अगस्त को विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया है यह दिवस मनाया जाता है क्योंकि हर देश के लोग किसी दूसरे देश में किसी न किसी कारण से बस जाते हैं। लेकिन उन लोगों का अपने देश के अर्थव्यवस्था में अहम योगदान रहता है। 2020 में मनाए गए इस दिवस का थीम covid-19 indigenous people resonance है।

Recent Posts