top 50 December current affairs in hindi

1.भारतीय रेलवे ने किस राज्य में दुनिया का सबसे ऊंचा (141 मीटर) रेलवे ब्रिज का निर्माण कर रहा है-

मणिपुर

2. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नियमों के पालन की अनदेखी पर किस बैंक पर एक करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है-

एसबीआई

3.भारत सरकार ने अभी हाल ही में मनरेगा योजना के तहत कितने करोड़ रुपये से अधिक राशि का आबंटन किया है

10000 करोड़ रुपये से अधिक राशि

4.भारत में 25 नवंबर, 2021 को ग्लोबल केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल् मैन्युफैक्चरिंग हब पर शिखर सम्मेलन के किस एडिशन का उद्घाटन किया गया है-

दूसरा एडिशन

5.केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है-

विवेक जौहरी

 6. अमृतसर के परमजीत सिंह ने तिब्ल्सि (जॉर्जिया) में खेली जा रही विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 49 किलो भार वर्ग में कौन-सा पदक जीता

कांस्य पदक Vatsapas Dogse

7.ग्लोबल ऑब्जर्बेटरी ऑन डोनेशन एन्ड ट्रांसप्लांटेशन की रिपोर्ट के अनुसार भारत किस देशों के बाद अंगदान करने में विश्व में तीसरे स्थान पर पहुँच गया है

अमेरिका एवं चीन

8.इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन है-

तेल अवीव

9.फॉर्च्यून इंडिया ने भारत की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी की है, इस लिस्ट में प्रथम स्थान पर किसे जगह दी गयी है-

निर्मला सीतारमण

important current affairs of december in hindi

•10.राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के 34वें कमांडेंट के रूप में किसे नियुक्त किया गया है

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मागो

11. किस राज्य सरकार ने हाल ही में विद्या दीवेना योजना (Vidya Deevena Scheme) के लिए 686 करोड़ रुपये जारी किए हैं-

आंध्र प्रदेश

12.विश्व एथलेटिक्स (World Athletics) ने किसको ‘वुमेन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया है-

अंजू बॉबी जॉर्ज

13.राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day) किस दिन . मनाया जाता है-

2 दिसंबर

14.चीन में अगले वर्ष कब बीजिंग ओलंपिक्स आयोजित किये जायेंगे –

04 फरवरी से 20 फरवरी तक

15.स्काईरूट एयरोस्पेस ने किस भारत के पहले निजी तौर पर निर्मित क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन का परीक्षण किया है-

धवन – 1

16.अरुणाचल प्रदेश ने अभी हाल ही में भारत का जो पहला प्रमाणित जैविक फल लॉन्च किया है

– कीवी

17. किस मशहूर फुटबॉलर ने रिकॉर्ड सातवीं बार सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का Ballon d’Or अवार्ड जीत लिया है

लियोनल मेसी

18.अरुणाचल प्रदेश सरकार ने किस फिल्म अभिनेता को राज्य का नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है

संजय दत्त

19.हाल ही में किस राज्य के पुलिस ने कॉल योर कॉप मोबाइल ऐप लॉन्च किया है-

नागालैंड

20.विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) किस दिन मनाया जाता है

1 दिसंबर

21.रासायनिक युद्ध के सभी पीड़ितों के लिए स्मरण दिवस ( Day of Remembrance for all Victims of Chemical Warfare) किस दिन मनाया जाता है

30 नवंबर

22.असम राज्य सरकार ने राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “असम वैभव” निम्न में से किसे प्रदान करने की घोषणा की है-

रतन टाटा

23.हरियाणा के 35वें मुख्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है

आईएएस संजीव कौशल

24.भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने हाल ही में किस एक्सप्रेसवे के निर्माण का प्रस्ताव रखा है-

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे

25.अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की नयी डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर किसे बनाया गया है-

गीता गोपीनाथ

26. किस राज्य सरकार ने हाल ही में चार धाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम (Char Dham Devasthanam Management Act) को वापस ले लिया है

उत्तराखंड

27.टाटा वॉल्ट डिज्नी ने अपने 98 साल के इतिहास में पहली बार किस महिला अध्यक्ष की नियुक्ति की है

सूजन अर्नोल्ड

28.अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस (International Day of Persons with Disabilities) किस दिन मनाया जाता है-

03 दिसंबर

29. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पारिस्थितिक नुकसान की भरपाई के लिए पूरे देश में अब तक कितने करोड़ से अधिक पौधे लगाए हैं-

2.23 करोड़ से अधिक

30. भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन की पहली महिला अध्यक्ष कौन बन गयीं हैं

– हर्षवंती बिष्ट

31.सूडान देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है-

अब्दुल्ला हमदोक

32.हाल ही में किस राज्य ने “स्ट्रीट प्रोजेक्ट” योजना शुरू करने जा रहा है-

केरल

33.किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में पाकिस्तान में करतारपुर साहिब और तमिलनाडु में वेलंकन्नी चर्च को जोड़ने की घोषणा की है

दिल्ली

34. ट्विटर के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) किसे नियुक्त किया गया है

– पराग अग्रवाल

35. भारतीय नौसेना के नए प्रमुख के रूप में किसने कार्यभार संभाल लिया है

वाइस एडमिरल आर हरि कुमार

36. भारत के किस स्पिनर को भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले एवं कपिल देव के बाद तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं-

रविचंद्रन अश्विन

37.चेक देश के नये प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया है

पेटू फियाला

Recent Posts