Diabetes Symptoms: भारत में डायबिटीज की समस्या काफी आम हो चुकी है। डायबिटीज होने पर शरीर में शुगर लेवल काफी तेजी से बढ़ जाता है। यह एक ऐसी बीमारी है जो इंसान की खून में ग्लूकोज की सीमा को बढ़ा देती है। अग्नाशय के द्वारा एक ऐसे हार्मोन को श्रापित किया जाता है जो भोजन से ग्लूकोज को अलग कर शरीर के बाकी कोशिकाओं तक पहुंचाता है जो ऊर्जा प्रदान करती है।
कभी-कभी हमारा शरीर पर्याप्त इंसुलिन नहीं बना पाता है। जिसके कारण ग्लूकोस रक्त में ही रह जाता है और बाकी कोशिकाओं तक नहीं पहुंच पाता है और यही डायबिटीज होने का मुख्य कारण है।
डायबिटीज होने से कौन-कौन सी समस्याएं होती है।
डायबिटीज के कारण दिल का दौरा, किडनी की समस्या, आंखों की समस्या इत्यादि हो सकती है। जिन लोगों को डायबिटीज है उनके यूरिन में यह खास लक्षण दिखाई देता है। अगर आपके भी यूरिन में यह लक्षण नजर आता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
क्या है डायबिटीज का लक्षण
जिन लोगों को बार बार यूरिन जाने की समस्या होती है उन लोगों को टाइप वन या टाइप टू की डायबिटीज का खतरा हो सकता है जो लोग बार-बार पेशाब करते हैं। या जिन लोगों को 1 दिन में 3 लीटर से अधिक यूरिन आता है तो समझ जाइए कि आप पर डायबिटीज का खतरा हो सकता है।
मधुमेह का लेवल उन मरीजों में कम होता है, जो आमतौर पर डायबिटीज के टाइप-1 और टाइप-2 से जूझ रहे होते हैं। हालांकि इस बीमारी के अधिकतर मामले हलके और सामान्य ही होते है, ना कि इमरजेंसी वाले। अगर लंबे वक्त तक ब्लड ग्लूकोज का लेवल अधिक रहे, तो इसकी वजह से आंखों के लेंस में अवशोषण हो सकता है। यानी आंखों पर प्रभाव पड़ने लगता है। इससे आंखों के आकार और नजर में बदलाव आता है।