एसएससी क्या है ? एसएससी सीजीएल से क्या बनते हैं ? 12th Ke Baad SSC Ki Taiyari Kaise Kare |

ssc kya hai full information in hindi : एसएससी एक भर्ती एजेंसी है जिसके माध्यम से लोगों को भर्तियाँ करवाई जाती है। अगर आप एसएससी के बारे मे नहीं जानते है तो इस आर्टिकल मे एसएससी की सम्पूर्ण जानकारी बताया गया है। जिन भाइयों को SSC की एग्जाम देकर दिल्ली में नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए ये आर्टिकल बहुत Important है, क्योंकि SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022 अभी-अभी एसएससी की बम्पर भर्ती निकाली गई है इसलिए एसएससी की पूरी जानकारी जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, ताकि आपको एसएससी की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी और आर्टिकल पढ़ने की जरूरत नहीं पड़े, तो चलिए देर न करके शुरू करते है, एसएससी क्या है ?

एसएससी क्या है ?

(SSC kya hota hai )एसएससी (SSC) कर्मचारी चयन आयोग कार्मिक, लोक कल्याणकारी, लोक शिकायत भारत सरकार के मंत्रालयों तथा विभागों से संबंधित एसएससी केंद्र सरकार का एक संस्थान है, जो प्रत्येक वर्ष लाखों लोगों को SSC की विभिन्न डिपार्टमेंट में कर्मचारियों की चयन करता है। (SSC ka full form kya hota hai ) एसएससी (SSC) का Full Form (Staff Selection Commission) स्टाफ सिलेक्शन कमिशन होता है। हिन्दी में इसे कर्मचारी चयन आयोग कहा जाता है। पहले इसे अधीनस्थ सेवा आयोग कहा जाता था बाद मे इसे बदलकर कर्मचारी चयन आयोग कर दिया गया। इसकी स्थापना सन् 1977 में हुआ था। इसका मुख्यालय भारत देश के राजधानी दिल्ली मे स्थित है। प्रत्येक वर्ष समय-समय पर एसएससी में एग्जाम की आयोजन करवाया जाता है जो उम्मीदवार SSC के योग्य है तो इसके एग्जाम मे भाग ले सकते है।

SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022

एसएससी (SSC) दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा बम्पर भर्तीयां निकाली गई है। आज के न्यूज के मुताबिक बताया गया है कि एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 की कुल वैकेंसी 835 पदों पर निकाली गयी है। जिसमे से 56 वैकेंसी एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षित है एसएससी की इन पदों पर इच्छुक candidate ऑनलाइन आवेदन www.ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने अंतिम तिथि 16 जून 2022 है। ऑनलाइन के द्वारा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 17 जून 2022 है। आवेदन फॉर्म मे करेक्सन करने की विंडो 21 जून से 25 जून के बीच खुलेगी। SSC का लिखित परीक्षा सितंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा।

Educational Qualifications for SSC Delhi Police Head Constable

एसएससी एग्जाम में भाग लेनेवाले इच्छुक उम्मीदवारों को 12 वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है तथा SSC में एग्जाम देनेवाले उम्मीदवार को 30 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी में टाइपिंग करना आता हो, या 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी मे टाइपिंग करना आता हो वहीं उम्मीदवार SSC मे आवेदन कर सकते है।

SSC Delhi Police Head Constable मे उम्मीदवार की आयुसीमा

एसएससी मे आवेदन करनेवाले प्रत्येक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गयी है इसलिए सभी उम्मीदवार नोटिफिकेशन को ध्यान मे रखते हुए 1 जनवरी 2022 को SSC के इच्छुक अभियर्थी को आयुसीमा कम-से-कम 18 से 25 वर्ष होना अनिवार्य है। तथा ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी वाले अभियर्थी को सरकारी नियमानुसार आयुसीमा मे छूट दिया जाएगा। एनसीसी ए का सर्टिफिकेट जिन उम्मीदवारों को होगा उस उम्मीदवार को 2 फीसदी मार्क्स, एनसीसी बी सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवारों को 3 फीसदी मार्क्स, एनसीसी सी सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवारों को 5 फीसदी मार्क्स अतिरिक्त दिया जाएगा।

Applications Fee 
एसएससी में आवेदन करनेवाले जनरल और ओबीसी के उम्मीदवार को आवेदन फीस मात्र 100/- देने होंगे तथा एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस देय नहीं होगा। विशेष जानकारी के लिए इसके दिए गए वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर देखें।

ssc cgl se kya bante hai ( एसएससी सीजीएल से क्या बनते हैं ?)

 

एसएससी सीजीएल का एक्जाम केवल ग्रेजुएशन किए हुए बच्चे ही कर सकते हैं जिन बच्चों ने ग्रेजुएशन की फाइनल ईयर में हो या फिर ग्रेजुएशन पास कर चुके हो। वह बच्चे एसएससी सीजीएल के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल का एग्जाम फॉर्म हर साल आता है। इसमें कई तोरी तरह के पोस्ट होते हैं। जो अलग-अलग सरकारी संस्थाओं में अलग-अलग पोस्ट पर कार्य करते हैं।लेकिन इन पोस्टों के लिए भी ग्रेजुएशन में अलग-अलग विषयों की विशेषताएं होती हैं।एसएससी सीजीएल में अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन की जरूरत होती है।

एसएससी सीजीएल में Assistant Audit Officer/Assistant Accounts Officer के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?

Essential Qualifications for Assistant Audit Officer/Assistant Accounts Officer : (Bachelor’s Degree from a recognized University or Institute) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या संस्थान होनी चाहिए |

Desirable Qualifications Assistant Audit Officer/Assistant Accounts Officer : (Accountant or Cost & Management Accountant or Company Secretary or Masters in Commerce or Masters in Business Studies or Masters in Business Administration (Finance) or Masters in Business Economics. During the period of probation direct recruits shall have to qualify the “Subordinate Audit/ Accounts Service Examination” in respective branches for confirmation and regular appointment as Assistant Audit Officer/Assistant Accounts Officer)चार्टर्ड एकाउंटेंट या लागत और प्रबंधन लेखाकार या कंपनी सचिव या वाणिज्य में परास्नातक या में परास्नातक बिजनेस स्टडीज या बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (वित्त) में परास्नातक या व्यापार अर्थशास्त्र में परास्नातक परिवीक्षा की अवधि के दौरान सीधी भर्ती के लिए अर्हता प्राप्त करनी होगी | संबंधित में “अधीनस्थ लेखा परीक्षा / लेखा सेवा परीक्षा” सहायक लेखा परीक्षा के रूप में पुष्टि और नियमित नियुक्ति के लिए शाखाएं अधिकारी/सहायक लेखा अधिकारी।

एसएससी सीजीएल में Junior Statistical Officer के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?

एसएससी सीजीएल में Junior Statistical Officer के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री 12वीं कक्षा के स्तर पर गणित में कम से कम 60% अंकों के साथ होनी चाहिए या सांख्यिकी के साथ किसी भी विषय में स्नातक डिग्री एक विषय के रूप में शिक्षा स्तर होनी चाहिए|

एसएससी सीजीएल में Statistical Investigator Grade-II के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?

एसएससी सीजीएल में Statistical Investigator Grade-II के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एक विषय के रूप में सांख्यिकी के साथ किसी भी विषय में स्नातक डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से। उम्मीदवारों के पास होना चाहिए सभी तीन वर्षों में या के सभी 6 सेमेस्टर में एक विषय के रूप में सांख्यिकी का अध्ययन किया स्नातक पाठ्यक्रम होनी चाहिए |

एसएससी सीजीएल में Assistant in National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT) के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?

एसएससी सीजीएल में Assistant in National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT) के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या संस्थान होनी चाहिए , साथ ही साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Law में डिग्री होनी चाहिए |

एसएससी सीजीएल में न्यूनतम आयु सीमा क्या रहती है?

 


एसएससी सीजीएल में आवेदन करने वाले प्रत्येक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग दी गई होती है लेकिन एसएससी सीजीएल के लिए न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम। 30 साल होनी चाहिए। साथी साथ अलग-अलग कैटेगरी में आयु सीमा में छूट भी दिया जाता है जैसे। एससी एसटी के लिए 5 साल तथा ओबीसी के लिए 3 साल, पीडब्ल्यूडी के लिए 10 साल, पीडब्ल्यूडी एससी एसटी के लिए 15 ,साल तथा पीडब्ल्यूडी ओबीसी के लिए 13 साल की छूट दी जाती है।

12वीं के बाद एसएससी की तैयारी कैसे करे (12th ke Baad SSC ki taiyari kaise kare)

अगर आप 12 वीं की परीक्षा पास कर चुके है तो आपको इस एग्जाम की तैयारी जरूर करनी चाहिए एसएससी भारत के बहुत ही popular एग्जाम है क्योंकि एसएससी एक ऐसा एग्जाम है जो पूरे देश के सभी राज्यों मे होता है। SSC कर्मचारी चयन आयोग सेंट्रल गवर्मेंट में आता है। एसएससी के परीक्षा भले ही थोड़ा मुस्किल है परंतु इस एग्जाम मे पास होनेवाले अभ्यर्थी को प्रत्येक विभागों में अलग-अलग पदों पर उम्मीदवार सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकता है। यह एक ऐसा सरकारी जॉब है जिसे प्राप्त करना एक सपना के बराबर हो सकता है क्योंकि SSC में दिल्ली पुलिस, सीबीआई, सीआईडी, सीएजी, इनकम टैक्स, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ,आईबी जैसे प्रमुख विभाग इसमें शामिल है। इसलिए आप 12 वीं के बाद एसएससी की तैयारी आप कर सकते है इसमे कुछ ऐसे विभाग है जो कर्मचारी चयन आयोग 12 वीं पास के विद्यार्थी के लिए कई एग्जाम की तैयारी करवाती है जिसके जरिए स्टेनोग्राफर राजस्व कर्मचारी, क्लर्क, डेटा एंट्री ऑपरेटेर जैसे पदों पर सरकारी जॉब प्राप्त कर सकते है।

Recent Posts