Top 10 Most Dangerous Dams in the World: दुनिया के 10 खतरनाक बांधों के बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे।

Top 10 Most Dangerous Dams in the World :-आज इस आर्टिकल में दुनिया के 10 सबसे खतरनाक बांध (Top 10 Most Dangerous Dams in the World), टिहरी बांध किस नदी पर स्थित है तथा नागार्जुन सागर डैम कहां है। आज आपको दुनिया के दस ऐसे खतरनाक बांधों के बारे में बताने जा रहा हूँ जो हमें कभी-कभी देखने तथा सुनने के लिए मिलता है। तथा आज इस आर्टिकल में यह भी जानेंगे कि इन दस खतरनाक बांधों की क्या विशेषता है,

इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें, ताकि आपके मन में आनेवाले सारे प्रश्नों का उत्तर इसी आर्टिकल में प्राप्त हो, तो चलिए देर न करके आईए जानते है, कि दुनिया के दस खतरनाक बांधों की क्या विशेषता है आईए जानते है। (Top 10 Most Dangerous Dams in the World)

10 Most Dangerous Dams in the World

भारत में ऐसे 3500 हजार से भी ज्यादा कई छोटे और बड़े बांध है। दुनिया के 10 सबसे खतरनाक बांध (Top 10 Most Dangerous Dams in the World ) वही दुनिया के अनगिनत संख्या में बांधों के बारे में बताया जाता है। लेकिन आज हम आपको दुनिया के 10 सबसे खतरनाक बांधों के बारे में बताएंगे कि कौन-सा बाँध कितना लंबाई, उचाई तथा कौन कितना खूबसूरत के लिए जाना जाता है जैसे, हूवर डैम, टिहरी बाँध, भाखड़ा नांगल बाँध, हीराकुंड बाँध, नागार्जुन सागर बाँध, ग्राइन्ड पुलिंग, लोजोन डैम, सरदार सरोवर बाँध, थ्री गॉर्जिज डैम तथा जिनपिंग-आई डैम कुछ ऐसी ही इन सभी बांधों के बारे में विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल से प्राप्त होगी जिसे शायद आप इन सभी बांधों के बारे में जानते होंगे, तो आईए आपका बहुमूल्य समय को देखते हुए चलिए शुरू करते है,(Top 10 Most Dangerous Dams in the World)

 

हुवर डैम (Hoover Dam)

हूवर डैम यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका एरिजोना और नेवादा की सीमा की बीच स्थित कोलोराडो नदी पर बना यह बाँध देखने मे काफी खूबसूरत है। हूवर डैम चंद्रमा आकार का बना यह डैम बहुत-ही आकर्षक माना जाता है जिसे कभी बौल्डर बाँध के नाम से भी जाना जाता था। इस बाँध की लंबाई 1244 फीट और इसकी उचाई 726 फीट है। इस बाँध की शुरुआत 20 अप्रैल 1931 में तथा 1 मार्च 1936 को ये बाँध का निर्माण पूरा हुआ था। उस समय विश्व की सबसे बड़ी पावर स्टेशन और विश्व की सबसे बड़ी संरचना थी जो सन् 1936 में ऊर्जा उत्पन्न करनेवाली पनबिजली थी। शुरुआत में इस बाँध को बौल्डर बाँध के नाम से रखा गया था बाद में इसे अमेरिकी राष्ट्रपति हरबर्ट हूवर के नाम पर हूवर डैम कर दिया गया।

 

टिहरी बाँध (Tehri Dam) कहाँ है ?

भारत का सबसे ऊँचा और विशाल उत्तराखंड राज्य में टिहरी बाँध है। इस बाँध की ऊंचाई लगभग 857 फीट (260.5 मीटर) तथा इस बांध की लंबाई 575 मीटर है। टिहरी बांध एशिया का दूसरा सबसे ऊंचा बांध तथा दुनिया का आठवाँ सबसे ऊंचा बांध कीर्तिमान टिहरी के नाम से जाना जाता है। टिहरी बांध भगीरथी नदी के तट पर उतराखंड राज्य में स्थित है। इस बाँध से 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है। भारत का सबसे ऊंचा विशालकाय बाँध है। टिहरी बाँध से बिजली उत्पादन हेतु तथा सिंचाई के उपयोग में इस्तेमाल किया जाता है।

 

भाखड़ा नागल बाँध (Bhakhra Nagal Dam)

भारत का दूसरा सबसे बड़ा बाँध भाखड़ा नांगल बाँध है। भाखड़ा नांगल बाँध अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया में प्रसिद्ध है। सन् 1963 में 520 मीटर लंबे और 225 मीटर ऊंचे इस बाँध को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलालनहरु ने देश को समर्पित किया था। भाखड़ा नांगल बाँध विश्व का सबसे ऊंचा बाँध, 261 मीटर ऊंचे टिहरी बाँध के बाद भारत का दूसरा सबसे ऊंचा बाँध है जिसमें 9.34 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी का रहने का अनुमान है, इस जलाशय को ”गोबिन्द सागर” के नाम से जाना जाता है। भाखड़ा नांगल बाँध पंजाब और हिमाचल प्रदेश के सीमा पर सतलज नदी पर बने बाँध की बेहतरीन खूबसूरती और बनावट के लिए जाना जाता है।

 

हीराकुंड बाँध (Hirakund Dam) कहाँ है ?

हीराकुंड बाँध दुनिया के सबसे लंबे और बड़ा बांधों में से एक है जो उड़ीसा राज्य के संबलपुर से 15 किलोमीटर दूर महानदी पर स्थित है जिसकी लंबाई लगभग 26 किलोमीटर है जिसे भारत के सबसे लंबे और दुनिया में लंबे बांधों के लिए जाना जाता है। इस बाँध को सन् 1957 में निर्मित किया गया था जिसे सिंचाई की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया गया था। ये एशिया की सबसे बड़ी मानवनिर्मित हीराकुंड झील है जिसकी लंबाई 4801 मीटर है जिसमें 810 करोड़ घन मीटर जल संचित होता है। हीराकुंड बाँध बेहद खुबसूरत होने के कारण पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बना रहता है।

नागार्जुन सागर बाँध (Nagarjuna Sagar Dam) कहाँ है ?

नागार्जुन सागर बाँध भारत देश के तेलंगाना राज्य में हैदराबाद से 150 किलोमीटर दूर कृष्णा नदी पर स्थित एक प्रमुख नदी घाटी है। नागार्जुन सागर बाँध का निर्माण सन् 1966 में किया गया था। इस बाँध की ऊंचाई 124 मीटर (407 फीट) तथा लंबाई 1550 मीटर (5085 फीट) है, जो तेलंगाना राज्य में सिंचाई का महत्त्वपूर्ण साधन है। नागार्जुन सागर बाँध आधुनिक तकनीक से बना अपनी मजबूती के साथ-साथ भव्य बनावट और खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। नागार्जुन सागर बाँध दुनिया की सबसे बड़ी मानवनिर्मित झील है।

 

ग्राइन्ड पुलिंग (Graind Puling) कहाँ है ?

ग्राइन्ड पुलिंग बाँध दुनिया के सबसे आकर्षक बांधों में से एक है जो आधुनिक विश्व का आठवां सरी माना जाता है। ग्राइन्ड पुलिंग वाशिंगटन में कोलम्बिया नदी पर बने कंक्रीट स्ट्रक्चर दुनिया की सबसे बड़ा डैम अपनी खूबसूरती के कारण पर्यटकों का मन मोह लेता है। दुनिया भर से अनेवाले पर्यटक यहाँ स्विमिंग, वोटिंग, फिशिंग आदि करते है। ग्राइन्ड पुलिंग 5223 फीट लंबा बना यह बाँध सन् 1942 में बनकर तैयार हुआ था जो अपनी खूबसूरती में चार चाँद लगा जाती है।

 

लोजोन डैम (Lojon Dam) कहाँ है ?

लोजोन डैम धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले स्विट्जरलैंड में बना यह बाँध दुनिया भर से अनेवाले लोगों को आकर्षित करता है दरअसल बात यह है कि लोजोन डैम के एक तरफ डोलोजोन बेलूनीया घाटी है तथा दूसरी तरफ कलयकलीं बॉल है। यह दोनों यहां के माहौल को मनोरम दृश्य का लुक देती है जो यहाँ की खूबसूरती के कारण यहाँ आनेवाले पर्यटकों का मन मोह लेता है। दुनिया की सबसे बड़ी आर्टिफ़िशियल क्लेमबिक बॉल 540 फीट ऊंची है। लोजोन डैम की खूबसूरती के कारण यहाँ पर्यटकों का केंद्र बना रहता है।

 

सरदार सरोवर बाँध (Sardar Sarovar Dam) कहाँ है ?

सरदार सरोवर बाँध गुजरात राज्य में नर्मदा नदी पर बना यह बाँध 138 मीटर (नींव सहित 163 मीटर) ऊंचा तथा 1210 मीटर लंबा है। सरदार सरोवर बाँध ये जितना खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है उतना ही विवादों से भरा है। नर्मदा नदी बना यह बाँध 30 बांधों में से सरदार सरोवर बाँध सबसे बड़ी बाँध है, जिसको लेकर लगातार विरोध होता रहा है। इस का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुँचा लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद लोगों के विस्थापन के मामले को सुलझाया गया और बाँध का निर्माण पूरा किया गया। सरदार सरोवर बाँध का मुख्य उद्देश्य है कि गुजरात राज्य के सूखाग्रस्त इलाकों में पानी पहुंचाना तथा मध्य प्रदेश राज्य के लिए बिजली तैयार करना है।

 

थ्री गॉर्जिज डैम (Three Gorges Dam) कहाँ है ?

थ्री गॉर्जिज डैम चीन देश के हुबई प्रांत में यांगत्जी नदी पर बना यह बाँध दुनिया का सबसे बड़ा बाँध है। इस बाँध की लंबाई 2335 मीटर तथा 181 मीटर ऊंचा सबसे बड़ा बाँध है। यह बाँध विश्व का सबसे विशाल हैड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट है, इस प्लांट कार्य क्षमता 22,500 मेगावाट है जो सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन करनेवाला बाँध है। 22,500 मेगावाट बिजली इतनी काफी होती है कि पाकिस्तान तथा स्विट्जरलैंड जैसे देश को बिजली आसानी से पूरा हो सकता है।

 

जिनपिंग-आई डैम (Jinping 1-Dam) कहाँ है ?

जिनपिंग-आई डैम चीन देश के सिचुआन में यालोंग नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा बाँध है जिसे जिनपिंग-आई हाइड्रोपावर स्टेशन या जिनपिंग-आई कैस्केड के नाम से भी जाना जाता है। जिनपिंग-आई बाँध की ऊंचाई 305 मीटर (1001 फीट) तथा इसकी लंबाई 568.6 मीटर (1865 फीट) है। इस पावर स्टेशन सलाना बिजली उत्पादन करने क्षमता 3,600 मेगावाट है। जिनपिंग-आई डैम का निर्माण सन् 2005 मे शुरू होने के बाद सन् 2014 इस बाँध निर्माण को पूरा किया गया था। इस परियोजना मुख्य उद्देश्य औधोगीकरण तथा शहरीकरण को विस्तार करने के लिए बाढ़ सुरक्षा में सुधार करना, ऊर्जा (Power) की आपूर्ति करना तथा कटाव को रोकना है। जिनपिंग-आई डैम 305 मीटर ऊंचा और 568 मीटर लंबा ये आर्क बाँध 7.7 बिलियन एम3 जलाशय से पानी के साथ पॉवर स्टेशन को आपूर्ति करता है।

 

Conclusion

दोस्तों आज इस आर्टिकल में दुनिया के 10 सबसे खतरनाक बांध (10 Most Dangerous Dam’s in the World), टिहरी बांध किस नदी पर स्थित है तथा नागार्जुन सागर डैम कहां है। आज आपको दुनिया के दस ऐसे खतरनाक बांधों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई, जो हमें कभी-कभी देखने तथा सुनने के लिए मिलता है। मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल में दिए गए जानकारी आपको काफी पसंद आया होगा हमारा हमेशा यही कोशिश रहता है कि दिए गए विषय की पूरी जानकारी प्राप्त हो तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं कि आपको कैसा लगा अगर अच्छा लगा तो इस पोस्ट को ज्यादा-से-ज्यादा शेयर करें।

Recent Posts