Chanakya Niti For Relationship: इन 3 वजह से टूटते हैं रिश्ते
अगर नहीं रखा ध्यान तो बिखर जाएगा पलभर में
चाणक्य ने नीति शास्त्र में रिश्तों को लेकर कई अहम बातें बताई हैं।
जिसका अगर ध्यान न रखा जाए तो
रिश्ते की मजबूत डोर भी पल भर में बिखर जाती है।
1. रिश्ते को लेकर अगर मन में वहम आ जाए तो डोर टूटने लगती है।
2. जिद व अहंकार की वजह से रिश्ते हमेशा खराब होते हैं।
3. रिश्ते प्यार और एक दूसरे की मदद के लिए होते हैं,
जब रिश्ते के बीच प्रतिस्पर्धा आ जाती है तो विवाद बढ़ने लगता है।