Chanakya Niti : ऐसी जगहों पर रुकते हैं तो फंस सकते हैं बुरे
जानिए किसी लड़की को कैसे पटाये
White Lightning
यहां क्लिक करें
आचार्य चाणक्य महान अर्थशास्त्री, कूटनीतिज्ञ और नीति शास्त्र के ज्ञाता थे.
उन्होंने इसमें मनुष्य के लिए कई बहुत जरूरी बातें कही हैं.
अगर कोई इन बातों को मानता है जो हमेशा सुखी रहेगा.
जिस देश में आदर सम्मान नहीं और न ही जीविका का कोई साधन है,
जहां कोई नात-रिश्तेदार न हो और किसी प्रकार के गुण और हुनर की प्रापति की संभावना न हो
ऐसे देश को तुरंत छोड़ देना चाहिए.
वह कहते हैं कि जिस अन्य देश या किसी अन्य स्थान पर जाने का एक प्रयोजन यह होता है
ऐसे देश या स्थान को तुरंत छोड़ देना चाहिए.