जब कोई इग्नोर करे तो क्या करे
जब कोई इग्नोर करे सबसे पहले उस इंसान से इस बारे में बात करो|
क्योंकि इससे पूरी परिस्थिति समझ में आ जाती है
और वो इंसान ऐसे अचानक से इग्नोर क्यों कर रहा है
ऐसे में ignore करने के बहुत से कारण हो सकते है
अनजाने में आपकी किसी बात का उस इंसान को बुरा लग गया हो
अगर ऐसी बात है तो आप अपना ego साइड में रखकर
उनसे सच्चे दिल से सॉरी बोलदे इससे मामला ठीक हो सकता है|
जब कोई इग्नोर करे तो उसे बार बार इसके बारे में पूछना चाहिए